Posts

Showing posts from September, 2016

Behind the Name: 'Ananya'

Unique, uncommon; Ananya would be an appealing choice for a name; so appealing, that with the advent of the 21 st century (post 1994), the name became progressively popular in Indian households. In fact most could agree to having known an Ananya personally. Having Sanskrit origins, the name, ironically, means  unique or  having no equivalent . It is as straightforward as this: अन (not) + अन्या (common) Found to be especially popular among the people of Bengal, Ananya presents itself as an extremely versatile choice. Not only is it categorised as a unisex name, it is also often used as a surname in many parts of India. Astrologically, Ananya corresponds to the cardinal Zodiac (Rashi) Aries (Mesha) and its ruling planet, Mars ( Mangal) , which grants it its dynamic nature. It is also represented by the equally extraordinary constellation (Nakshatra) Pleiades (Krithika or Kartika) . According to the Science of Numerology, Ananya equates to the number 2. Its va

"गुरु" by Aryaman Kumar

Image
गुरुर्ब्रह्मा   गुरुर्विष्णुर्गुरुर्देवो   महेश्वरः  । गुरुरेव   परं   ब्रह्म   तस्मै   श्रीगुरवे   नमः  ॥१॥ गुरु। यह शब्द जीवन में सबसे अधिक मान्यता और अहेमियत रखता है। हर इंसान को गुरु की अवीयशक्ता होती है। गुरु हमारी अध्यापिका और अध्यापक होते हैं। माता - पिता भी गुरु कहे जातें हैं। सदियों से गुरु-शिष्या परम्परा चली आ रही है। गुरु अपने शिष्या को ज्ञान देते हैं और शिष्या का ओडेश्या इस ज्ञान को अवशोषित करना है बिलकुल वैस जिस तरह बारिश की बूँदें एक छोटे पैड को जीवन देती हैं। एक मनुष्य के लिए सदा सर्वप्रथम अपने गुरु हैं और संसार में गुरु के कहे गए मार्ग पर चलकर, अपने कर्तव्य को निष्पादन करने से बड़ा कोई धर्म नहीं। हम सभी को यह कहानी पता है जब महादेव ने एक व्यक्ति को शार्प दिया था क्योंकि उसने अपने गुरु को प्रणाम नहीं किया जब कि वह बेचारा तो शिव की भक्ति में ही लीन था! अब जब स्वयं भगवान ने गुरु को सबसे ऊँच पदवी दी है, तो हम मान सकते हैं कि गुरु भगवान का ही tरूप हैं। - आर्यमन कुमार ११-जी